
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में अरविंद केजरीवाल जी की पहली गारंटी से पूरे पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लगभग 600 यूनिट मुफ्त मिलने के बाद, आप ने पंजाब के लिए दूसरी गारंटी की घोषणा की है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल नें पंजाब को उन्नत स्वास्थ्य प्रणाली के अंतगर्त सभी के लिए मुफ्त OPD, इनडोर और सर्जरी शामिल होगी। दूसरी गारंटी के अंतगर्त पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर 16000 गांव/वार्ड क्लीनिक स्थापित किये जायेंगे व सभी को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकारी अस्पतालों में सभी नवीनतम उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे व सभी सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पतालों की भांति वातानुकूलित किए जाएंगे l और साथ-साथ रोगी की संपूर्ण रोग तिथि व पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य कार्ड की योजना बनाई जाएगी। श्री केजरीवाल ने ऐलान किया की उनकी सरकार आने के बाद पंजाब में सड़क किनारे दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा।श्री केजरीवाल की प्रेस मिलनी में शामिल होनें के बाद उनकी दूसरी गांरटी पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए आप के जालंधर सेन्ट्रल से सम्भावित उम्मीदवार व पार्टी के राज्य प्रवक्ता डा. संजीव शर्मा ने कहा की इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं व देखभाल प्रणाली कनाडा और यूके आदि विकसित देशों में उपलब्ध है। आप के डाक्टर विंग के राज्य सह संयोजक डा. शर्मा ने न्यूज़ लिंकर्स के साथ एक बातचीत में कहा की अच्छे व विकसित देशों से अच्छी चीजें व योजनाएं अपने देश में लेकर आने की श्री केजरीवाल की योजनाओं के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं को आप जैसी पार्टी में होने पर गर्व होता है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता में राजविंदर कौर अध्यक्षाआप महिला विंग पंजाब, सुरिंदर सिंह सोढ़ी अध्यक्ष जालंधर , करतार सिंह पहलवान प्रदेश खेल अध्यक्ष , बलकार सिंह सेवानिवृत्त DSP व हलका इंचार्ज करतारपुर, रमणीक रंधावा इंचार्ज जालंधर लोकसभा व आत्म प्रकाश सिंह बबलू विशेष रुप में उपस्थित रहे l