जालंधर/चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब में चन्नी सरकार ने अफसर बदलने शुरू कर दिए हैं। आज विनी महाजन को चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी से हटा दिया गया। उनकी जगह अब अनिरुद्ध तिवारी पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। CM ने इस बारे में फैसला लेते हुए आदेश दे दिए हैं। बता दे कि अनिरुद्ध तिवारी 1990 बैच के IAS अफसर हैं। वह स्वभाव से नरम, लेकिन तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्हें परसोनल डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और विजिलेंस का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अनिरुद्ध अभी तक फाइनेंशियल कमिश्नर, फूड प्रोसेसिंग, हॉर्टिकल्चर, गवर्नेंस रिफोर्मस व पब्लिक ग्रीवेंसेज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी थे। चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद भी यह चार्ज अभी उनके पास ही रहेंगे। विनी महाजन को अभी कोई नई तैनाती नहीं दी गई है।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025