BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

♦️आम आदमी के सशक्त मुख्यमंत्री साबित होंगे चरणजीत सिंह चन्नी, हर वर्ग में भरा नया उत्साह
♦️जाति के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर मिला पद : सहज छाबड़ा

जालंधर (हितेश सूरी) : युवा कांग्रेस नेता सहज छाबड़ा ने दावा किया है की चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सशक्त मुख्यमंत्री साबित होंगे l उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री का पद सम्भालने के तुरंत बाद श्री चन्नी द्वारा पार्टी के सर्ववर्गिया विस्तार व अफसरशाही पर कसी नुकेल से श्री चन्नी के मजबूत इरादे साफ दिखाई देने लगे है l युवा नेता ने कहा की पिछले कुछ वर्षों से खुद को पार्टी में हाशिए में महसूस कर रहे टकसाली कांग्रेसियों में भी श्री चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर नया जोश व उत्साह दिखाई दे रहा है, जोकि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पंजाब में दोबारा सरकार बनाने में काफी मददगार साबित होगा l उन्होंने कहा आगामी चुनाव साबित कर देंगे की पार्टी हाईकमान ने प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भरोसा करके पंजाब के लोगों का दिल जीत लिया है l युवा नेता ने कहा की गुलजार इंद्र चहल को पार्टी में प्रदेश कोषाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद सौंप कर पार्टी ने युवा वर्ग में अपना विश्वास प्रकट किया है l जिससे पंजाब के युवा कांग्रेसियों में पार्टी के प्रति भारी जोश भर गया है l श्री छाबड़ा ने कहा की जालंधर के स्टार विधायक परगट सिंह को प्रदेश कांग्रेस में मिली महत्वपूर्ण पोजिशन पर जालंधर के कांग्रेसी गर्व महसूस कर रहे है l श्री छाबड़ा ने दोहराया की श्री चन्नी आम आदमी के मुख्यमंत्री साबित होंगे व श्री चन्नी को किसी जाति विशेष के आधार पर नहीं अपितु योग्यता के आधार पर हाईकमान द्वारा मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!