जालंधर (हितेश सूरी) : भाजपा के जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड नजदीक शीतला माता मंदिर में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता हरमिंदर सिंह काहलों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, अरुण बजाज, पुनीत शुक्ला, मीनू शर्मा, जिला महामंत्री, राजीव ढींगरा, राम लुभाया कपूर, दिनेश खन्ना आदि उपस्थित थे। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता हरमिंदर सिंह को फूलों का हार व सिरोपा पहना कर पार्टी कार्यालय में स्वागत किया। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने इस अवसर श्री काहलों का कार्यकर्ताओं के साथ परिचय करवाते हुए बताया कि श्री काहलों सिक्ख फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके है व सिक्ख समाज के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को देखते हुए श्री काहलों ने पार्टी का दामन थामा है और पार्टी ने उनको प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी देकर उनको सम्मान दिया है। हरमिंदर सिंह कहलों ने बैठक में उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर वह भाजपा के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की अकेली पार्टी है जिसने 1984 में हुए दंगों में मारे गए सिक्ख समाज के लोगों के कातिलों को सजा दिलाई है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिक्ख समाज की गहरी आस्था से जुड़े करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब और पंजाब के किसानों के लिए दिन प्रतिदिन नई-नई योजनाएं बना रहे हैं, और उन को लागू करवाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब प्रदेश में चुनावों का बिगुल बज चुका है, हम सभी को इसके लिए अब दिन रात तैयारी करने की जरूरत है इसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब के राजनीतिक हालातों पर भी मंथन किया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित दविंदर कालिया, अनिल शर्मा काला, प्रदीप खुल्लर, अजय चोपड़ा, रॉक्सी उप्पल, अमित भाटिया, राजेश कपूर, बृजेश शर्मा, भूपेंद्र कुमार, बलजीत प्रिंस, डिंपी लुबाना, सनी भगत, हितेश सयाल, कुलवंत शर्मा, महिंदर पाल, श्याम शर्मा, जगजीत सिंह, विजय शर्मा, राजू मागो, सौरभ सेठ, दविंदर भारद्वाज, अमरजीत सिंह गोल्डी, प्रवीण भारती, भोला शर्मा, जगमोहन मागो, राहुल चोपड़ा, अनुज शारदा, व अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024