
जालंधर (हितेश सूरी) : अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में जनकल्याण सोशल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा सरकारी हाई स्कूल , किशनपुरा में शिक्षा सैमीनार करवाया गया। इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस की प्रधान डा. जसलीन सेठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। बता दे कि स्कूल के प्रिंसीपल परमिंदर सिंह व संस्था के प्रधान कीर्ति कांत कल्याण के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सैमीनार के प्रमुख प्रवक्ता राजेश्वर शर्मा ने अध्यापक दिवस मनाने की महत्वता सम्बन्धी सभी बच्चो को भरपूर जानकारी दी।
संस्था के चेयरमैन डा. सुरिंदर कल्याण ने स्कूल में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुश्री शिखा तलवाड़ , कांता , रजनी , अनु बाली , सोनिया जोशी , सर्वश्री राजिंदर शर्मा , राजदीप सुमाल , डा. दियाल अरोड़ा , चंदन दुबे , विजय सभरवाल , आशीष ग्रोवर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।