जालंधर (हितेश सूरी) : थाना-4 के अंतर्गत जालंधर के सिविल अस्पताल से एक बार फिर बच्चा चोरी करने के प्रयास की बड़ी खबर सामने आ रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में उस समय हंगामा हो गया जब यहां एक महिला द्वारा वार्ड से एक 9 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर अगवा करने की कोशिश की गई । हलांकि बच्ची के शोर मचाने पर लोग इक्टठा हो गए और महिला को पकड़ कर सिविल अस्पताल की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लड़की के परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने महिला को काबू करके पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी बताया जा रहा है की लोगों ने जब उक्त महिला को पकड़ा तो महिला बच्ची को अपनी बच्ची बताती रहीl लेकिन बच्ची ने महिला को अपनी मां मानने से इंकार कर दिया और बोली कि उसकी मां ऊपर है। उसकी मां जब नीचे आई तो लोगों ने महिला को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि महिला बच्ची चोरी करके ले जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।