
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में आज उमस भरी गर्मी से आज लोगों को उस समय थोड़ी राहत मिली जब लगभग 11.45 पर एकदम से मौसम ने करवट ली और ठंडी हवाएं चलने लगी जिससे मौसम थोड़ा खुशनुमा हो गया l सुबह से खिड़ी उमस भरी धूप में काले बादल छाने से एकदम अंधेरा हो गया l बता दे की इस बार गर्मी पिछले कई सालों से अधिक पड़ने से लोगों को बुखार, जुकाम, ढेंगु जैसी बीमारियों से भी जूझना पड़ रहा था l बहरहाल शहर में भारी वर्षा होनें की भी सम्भावनाएं बनी हुई है l