![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-28-at-4.17.29-PM.jpeg)
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर के मलको , अड्डा खाबड़ा मेन नकोदर रोड स्थित श्री सिद्धिविनायक प्रदूषण चैक सैंटर के मालिक रोहित शर्मा द्वारा अपने पिता स्व. मनमोहन लाल शर्मा के जन्मदिवस पर उनकी याद में विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदूषण सैंटर के मालिक रोहित शर्मा ने कहा कि बजुर्गों के चले जाने के बाद भी सभी को दिल से उनका मान-सम्मान करना चाहिए।श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे नेक कार्य करने से बजुर्गों का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। इस अवसर पर श्री शर्मा के साथ उनके छोटे भाई अश्वनी शर्मा टीटू , सुमन शर्मा , सौरव जैन , जतिन शर्मा , पूजा जैन , रीतिका शर्मा , नवीश जैन , रिद्धि , रिया , कार्तिक सहित अन्य परिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।