जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में गन्ने की कीमतों में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किसान शुक्रवार को जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम करने के लिए धन्नोवाली रेलवे फाटक के सामने हाइवे पर पहुंच गए हैं। बता दे की इससे लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट, जम्मू समेत जालंधर से होकर आने-जाने के रास्ते भी बंद हो जाएंगे। गन्ना संघर्ष कमेटी का यह प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए होगा। किसानों ने चेतावनी दी है की अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो फिर रेलवे ट्रैक भी बंद कर देंगे। किसानों के प्रदर्शन से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार देर शाम गन्ने की कीमत में 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की थी पर किसान संगठनों ने इसे मानने से इंकार कर दिया है l
[highlight color=”red”]कमिश्नरेट पुलिस ने डायवर्ट किए रुट[/highlight]
पठानकोट-अमृतसर आने-जाने के लिए : पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक, चौगिट्टी चौक।
होशियापुर आने-जाने के लिए : ढिलवां चौक, लाडोवाली चौक नजदीक कृष्णा फैक्ट्री, पीएपी चौक, रामा मंडी चौक।
फगवाड़ा-जंडियाला आने-जाने के लिए : जीटी रोड पर टी-पॉइंट मैक्डोनाल्ड, फगवाड़ा चौक कैंट।
मोगा-शाहकोट-नकोदर आने-जाने के लिए : टी-पॉइंट प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, टी-पॉइंट नकोदर चौक।
इसके अतिरिक्त किसी परेशानी में जालंधर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है l