BREAKINGDOABAJALANDHARKAPURTHALAPUNJAB
New York Cafe के उद्घाटन पर पंकज चड्ढा ने दी शुभकामनाएं
जालंधर/कपूरथला (हितेश सूरी) : कपूरथला में न्यू यॉर्क कैफ़े के उद्घाटन पर कैफे के मालिक सौरव तनु बब्बी को चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने शुभकामनाएं दी। कैफ़े के शुभारम्भ पर चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने श्री बब्बी को सम्मानित भी किया। श्री चड्ढा ने कहा कि मेहनत व लगन से काम करने वाले लोगो पर बाबा सोढल जी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। इस अवसर पर अश्वनी नरूला , राजकुमार राजी , संदीप शर्मा , बबलू लाहोरिया , कंवलजीत काडला व अन्य उपस्थित रहे।