जालंधर (हितेश सूरी) : 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी शहीदों को याद करते हुए गौतम खोसला ने कहा कि हम आज आज़ाद वातावरण में इसलिए जी रहे है क्योंकि इस आज़ादी के लिए हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे। खोसला ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आज़ादी दिला दी लेकिन आजादी के 75वें वर्ष पर हम सभी की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि हम आज़ादी के 100 साल बाद के भारत के सपने को एक विकसित भारत के सपने को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करे।खोसला ने कहा कि हम तिरंगे को देख कर गर्व और देशभक्ति की भावना से भर जाते है लेकिन असल मायने में देशभक्ति वो है जब हम अपनी और समाज की तरक्की के लिए काम करे ताकि तिरंगे को भी हम पर गर्व हो। इस अवसर पर गौतम खोसला के साथ गौतम गिल , नमन गिल , विवेक , सुजल जैन , सोहेल सहोता , अभी आनंद , सुजल गिल , प्रथम शर्मा व अन्य युवकों ने देश के शहीदों को नमन किया।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024