AMRITSARBREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAPUNJAB

हड़कंप: रेलवे स्टेशन पर मिला संदिग्ध बैग से बमनुमा रेडियो, पुलिस ने सील किया इलाका!!

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में 15 अगस्त के दृष्टिगत किए सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन से संदिग्ध बैग मिलने से दहशत का माहौल बन गया है । बता दे की इससे पहले विगत दिवस अमृतसर में टिफिन बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट पर है l मौके से मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी की बोरियों में छिपा कर रखे गए मिलिट्री कलर के बैग के अंदर से एक रेडियोनुमा वस्तु मिली है। जिसकी बम निरोधक दस्ते से जांच कराई गई है। बैग में से पुलिस को कुछ कपड़े भी मिले है l इस संदिग्ध बैग को कब्जे में लेकर फारेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया था। इसके अलावा मौके पर करीब 300 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे। बहरहाल संदिग्ध बैग की प्राथमिक जांच के बाद रेलवे स्टेशन को लोगों के आने-जाने के लिए खोल दिया गया है।इसी बीच
GRP के SP प्रदीप कंडा ने कहा कि आज पुलिस स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अपनी मॉक ड्रिल कर रही थी। इसी दौरान यहां बोरियों के ढेर के नीचे एक संदिग्ध बैग दिखा। बैग पर शक होने पर तुरंत उसके आस-पास पुलिस तैनात कर दी गई व अनाउंसमेंट कराई गई पर इसके बावजूद कोई भी बैग को लेने के लिए नहीं आया। जिसके तुरंत बाद पुलिस व CRPF से भी संपर्क साधा गया। डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते भी मौके पर बुलाए गए। जांच में बैग के भीतर सिर्फ रेडियो व कपड़े मिले। जिसकी विस्तृत जांच करा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!