जालंधर (हितेश सूरी) : न्याय मोर्चा पंजाब व शिव सेना समाजवादी ने आज सयुंक्त रुप में धड़ा-सट्टा व लाटरी के अवैध धंधे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर थाना डिविजन नं 2 के एसएचओ सेवा सिंह को लिखित में कंपलेंट दी। जहां शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी व न्याय मोर्चा के प्रधान राजू पहलवान ने आरोप लगाया की थाना डीविजन नं 2 के अन्तगर्त पटेल चौक , बाजिया वाली मार्केट ,चरणजीत पुरा पार्क के नजदीक , सब्जी मंडी , आदि इलाके में सरेआम दड़े-सट्टे व लाटरी का अवैध कारोबार चल रहा हैं और लाटरी स्टलो वाले पंजाब सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और भोली भाली जनता को लूट रहे है l दोनों नेताओं ने चेतावनी दी की अगर यह लाटरी स्टाल जल्द बंद ना करवाए गए तो इन लाटरी स्टाल के बाहर बैठकर शिवसेना समाजवादी वा न्याय मोर्चा धरना प्रदर्शन करेगी जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके विशाल भाटिया , सागर आदि थे l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025