HIGH ALERT : स्वतंत्रता दिवस के चलते शहर में जगह-जगह नाके, चाक- चौबंद जालंधर कमीश्नरेट पुलिस !!
विशेष टीमों की तरफ से की जा रही धार्मिक स्थानों, बाज़ारों, सरकारी दफ़्तरों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे की जांच
पासपोर्ट दफ़्तर, अदालती कंपलैक्स, देवी तालाब मंदिर, रैनक बाज़ार, दिलकुशा मार्केट, बस अड्डे की जांच करने के बाद गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम, जहाँ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धित समागम करवाया जा रहा है, की भी चैकिंग की गई
जालंधर (हितेश सूरी/मुकुल घई) : पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से आज शहर के प्रमुख स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व करते हुए सहायक कमिश्नर पुलिस (हैडक्वाटर) सुभाष अरोड़ा ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते कमिश्नरेट पुलिस अमन – कानून की स्थिति को बनाए रखने के लिए संजीदा प्रयत्न कर रही है। सहायक कमिश्नर पुलिस ने बताया कि एंटी साबोताज़ टीम, स्पैशल आपरेशन ग्रुप, ज़िला पुलिस और जी.आर.पी. पुलिस की तरफ से सांझे तौर पर रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील स्थानों की जांच की गई है। श्री अरोड़ा ने यह भी बताया कि टीम की तरफ से कुछ सरकारी दफ़्तरों, बाज़ारों और धार्मिक स्थानों सहित जहाँ लोगों का ज़्यादा आना जाना रहता है, जैसे पासपोर्ट दफ़्तर, अदालती कंपलैक्स, देवी तालाब मंदिर, रैनक बाज़ार, दिलकुशा मार्केट, बस अड्डे की जांच करने के बाद गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम, जहाँ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धित समागम करवाया जा रहा है, की भी चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि जनतक स्थानों पर जांच दौरान लोगों और दुकानदारों को अवगत करवाया गया कि वह किसी भी तरह की शक्की गतिविधि से सुचेत रहे और यदि उनके ध्यान में कोई असाधारण गतिविधि आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। पुलिस टीमों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी लावारिस वस्तु से दूर रहे और इस सम्बन्धित सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दे, जिससे इन को जल्द से जल्द स्कैन किया जा सके।शहर में सुरक्षा पुख़्ता प्रबंधों को यकीनी बनाने और फील्ड आधिकारियों को उत्साहित करने के उदेश्य से पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज शाम को शहर का दौरा किया ,जहाँ उन्होंने चैक़ प्वाईंटस पर शक्की व्यक्तियों और गतिविधियों की जांच कैसे की जाए, सम्बन्धित आधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर जानकारी दी। श्री भुल्लर के साथ डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरमीत सिंह भी मौजूद थे, ने दोआबा चौक, सोडल चौक, वर्कशाप चौक, बस्ती बावा खेल और अन्य प्रमुख स्थानों का दौरा किया और इन स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ बातचीत की। श्री भुल्लर ने आधिकारियों को चौकस रहने के लिए कहा, जिससे यदि कोई भी शक्की हो, तो उनकी नज़र से बच न सके। उन्होनें शहर से निकलने वाले अंतराज्यी वाहनों की विशेष तौर पर चैकिंग करने पर ज़ोर दिया। श्री भुल्लर ने किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था की स्थिति को कायम रखने के इलावा आज़ादी दिवस के समागमों दौरान पुख़्ता सुरक्षा प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराया।