जालंधर (हितेश सूरी) : कुशल राजनीतिज्ञ व सेन्ट्रल हल्के से आप के सशक्त सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने हल्के के सूर्य ऐनकलेव, गुरुनानकपुरा व लाजपत नगर क्षेत्र से फागिँग शुरू करते हुए अपील की कि कोविड की तीसरी लहर ने देश के दरवाजे पर दस्तक दे दी है l जिसमें विशेषकर युवाओ व बच्चों के लिए समय अत्यंत घातक है व लोगों को बहुत सावधानी के साथ जीवनयापन करने की आवश्यकता है l डा. शर्मा ने कहा की कोविड के साथ-साथ बारिश के मौसम में डेंगू बुखार भी आना शुरू हो गया है। उन्होंने जनहित में कहा की पिछले साल भी इन महीनों में डेंगु और कोरोना का दोहरा वायरल देश के लिए खतरनाक था । लोगों को सामाजिक रुप में सुचेत करने के आप के अभियान के तहत डा. संजीव शर्मा, राज्य सह-अध्यक्ष आप पंजाब डॉक्टर्स विंग और प्रवक्ता ने पहल करते हुए जालंधर सेंट्रल के क्षेत्रों में फॉगिंग भी शुरू करवा दी है।अपने अभियान की शुरुआत करते डा. शर्मा ने लोगों से अपील की कि पार्कों में व्यायाम और सैर के दौरान पूरी बाजू और पतलून पहनने की आवश्यकता है जिससे डेंगू के प्रकोप से बचा जा सके l उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके व सोशल मीडीया के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हिदायते जारी करते हुऐ कहा की लोग अपने कूलर को पानी से साफ करें और घरों के पास ताजे पानी का जमाव न करें क्योंकि मच्छर ताजे पानी का मच्छर है। डा. शर्मा ने कहा कि पंजाब विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की धीमी गति चिंता का कारण है और इसके लिए सरकार जवाबदेह है। उन्होंने दोहराया कि आप का मुख्य फोकस बुनियादी सुविधाओं के साथ सस्ती शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य पर है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024