
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर कंबोज ने पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए जा रहे नए – नए बयानों पर करारा हमला बोला है श्री कंबोज ने सिद्धू के ताज़ा बयान जिसमें पंजाब वासियों को 2022 में 3 रूपय की दर से बिजली देने की बात कही गई है पर कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि 2022 के चुनावी सपनों में खो चुके कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिददू को लगता है कि पंजाब में इस समय भाजपा की सरकार चल रही है जबकि उन्हें बता दे की पंजाबियों को 10 रूपय में उनकी ही सरकार बिजली दे रही है l श्री कंबोज ने कहा कि अगर सिददू को याद होगा तो उनकी पार्टी कांग्रेस ने ही 2017 में पंजाब वासियों को 5 रु की दर से बिजली उपलब्ध कराने का बड़ा वायदा किया था और लोगों के वोट बटोरे थे और आज पिछले सभी वायदे भूल चुकी उनकी सत्ताधारी पार्टी पंजाब वासियों को 10 रु की दर से बिजली बेच रही है और अब ऐसे समय में सिद्धू का बयान बहुत बचकाना व अटपटा है की पंजाब में दोबारा कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाब के लोगों को 3 रू में बिजली मुहैया करवाई जाएगी l श्री कंबोज ने कहा की सिद्धू अगर पंजाब के असल हितैषी है तो आज की बात करे और लोगों को कल के झूठे सपने न दिखाए l श्री कंबोज ने कहा कि पंजाबी अब बहकावे में आने वाले नहीं, समय निकल चुका है पंजाब के लोग अब ईमानदार व दिन रात लोगों की निजी दिक़्क़तों में सहायता करने वाले नेताओं को ही पंजाब की बागडोर सौपगें क्योकि पंजाब के लोग अपने भविष्य को संजो कर युवा पीड़ी को नए पंजाब में नई उर्जा से बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं न कि झूठे वायदों में पंजाब को बर्बाद होता देखना चाहता है।