
जालंधर (योगेश सूरी) : भारत की हाकी टीम की जबरदस्त जीत के उपलक्ष्य में PAP Golf क्लब के सदस्यों ने आज केक काट कर शानदार जश्न का आयोजन किया l बता दे की जर्मनी के खिलाफ ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत और 41 साल के अंतराल के बाद कांस्य पदक जीतने पर सभी सदस्यों ने केक काट कर भारतीय हाकी टीम को बधाई दी l
समारोह में गुनदीप कुमार, ओलंपियन अमरीक सिंह पावार DCP Retd व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, के पी एस सेखों Chief Eng. Retd. , तरसेम सिंह पावार एडवोकेट Ex Comdt. BSF अरविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह विरदी एडवोकेट, अमरीक सिंह पायलट उद्योगपति, रणबीर सिंह राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, सतनाम सिंह अंतर्राष्ट्रीय एथलीट और श्री सुमन पुरी होटलिस्ट मुख्य रुप में उपस्थित रहे l कल्ब के सदस्यों ने हाकी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी प्रकट करते हुए कहा की हाकी टीम ने देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करके देश में गौरवमयी इतिहास रचा है, जिसके लिए सारे देश को अपनी हाकी टीम पर गर्व है l