जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर नार्थ विधानसभा हल्के के अंतर्गत वार्ड नं 54 में पड़ते कैंचिया बाजार में इलाका पार्षद रीटा शर्मा द्वारा बरसाती मौसम को देखते हुए सीवरेज-सफाई का काम करवाया गया। पार्षद ने मौके पर पहुँचकर नगर निगम के कर्मचारियों से साफ़-सफाई करवाई। न्यूज़ लिंकर्स के साथ बातचीत में पार्षद रीटा शर्मा ने कहा कि वह वार्ड निवासियों के साथ हमेशा खड़ी हुई है , ताकि उनको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें।इस दौरान इलाका पार्षद रीटा शर्मा व वार्ड प्रधान दीपक शर्मा दीपू ने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि अपनी दुकान के कूड़े को नालियों में ना जाने दे, क्योंकि नालियों में कूड़ा जाने की वजह से सीवरेज की समस्या उत्पन्न होती है l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025