जालंधर (हितेश सूरी) : जिला प्रशासन के सहयोग से अरोड़ा खत्री महासभा एवं भारत विकास परिषद दक्षिण जालंधर ने शाईनिंग स्टार स्कूल हरबंस नगर में कोविड वैक्सीनेशन का कैंप आयोजन किया। जिसमे कुल 170 लोगो ने अपना पहला और दूसरा टीकाकरण करवाया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य रूप से पहले जैसी जीवनशैली व्यतीत करने के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही ज़रूरी है , इसलिए सभी लोग इसको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पहल के आधार पर लगवाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशाशन से भावी वैक्सीनेशन कैम्प की मांग करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण करवा सके। सभा एवं परिषद के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन एवं शाईनिंग स्टार स्कूल हरबंस नगर की समूह कमेटी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अरोड़ा खत्री महासभा के चेयरमैन मनीष बजाज, उप-चेयरमैन देवकीनंदन ठुकराल, प्रधान राज कुमार मदान, संगठन सेक्रेटरी प्रदीप अरोडा, युवा मोर्चा के प्रधान अतुल अरोड़ा, युवा महासचिव अर्जुन वोहरा, भारत विकास परिषद जालंधर दक्षिण के प्रधान दविंदर अरोड़ा, कैशियर के.एल अरोड़ा, प्रिंसिपल सुभाष धवन, प्रिंसिपल मीना धवन, चंदन धवन, नेहा धवन , श्री पंचवटी मंदिर गौशाला के महासचिव बाल किशन मैनी, शिव दत्त मैनी, प्रो.गुरदीप सिंह सोनी, जय पाल चोपड़ा , श्वेता कोहली , आरती गुप्ता , प्रिया नरूला , सोनिया यादव , मीनू लूथरा , रेशमा भाटिया , सुखविंदर कौर , पूजा , सोनिया , नीतू , निशा , कोमल , अमन , रश्मि , सोनाली , पुनीत , चिराग , सुमन अरोड़ा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025