“जानें जन की बात” – 4
CENTRAL CONSTITUENCY
सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में बढ़ रहा आप के सम्भावित उम्मीदवार डा संजीव शर्मा की लोकप्रियता का ग्राफ!!
न्यूज़ लिंकर्स द्वारा हल्के में किए सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, पढ़े किस सम्भावित उम्मीदवार को मिल रहे फिलहाल कितने अंक!!
-योगेश सूरी
जालंधर : जानें जन की बात कालम में आज हम जालंधर सैन्ट्रल विधानसभा हल्के में गत दिनों न्यूज़ लिंकर्स चैनल द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण को पाठकों के लिए लेकर आए है, जिसके अनुसार जालंधर की सबसे महत्वपूर्ण सेन्ट्रल सीट पर आम आदमी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डा संजीव शर्मा बाकी राजनीतिक दलों के सम्भावित उम्मीदवारों से लोकप्रियता में काफी आगे दिखाई दे रहे है l न्यूज़ लिंकर्स टीम द्वारा पिछले लगभग 10-11 दिन हल्के के दुकानदारों, महिलाओ, युवाओं व अधेड़ों से नीजि रुप में बातचीत कर यह सर्वे किया गया की हाल-फिलहाल हल्के में सबसे लोकप्रिय सम्भावित उम्मीदवार कौन है व किस पार्टी से सम्बंधित है l इस सर्वे से आगामी विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुन कर आने वाले उम्मीदवार का भी अनुमान लगाया जा सकता है l सर्वेक्षण में हल्के के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े राजनीतिक पंडितों से भी बातचीत कर उनके मन की बात जानने के प्रयास किए गए l खैर यह सर्वे हाल-फिलहाल तो लोगों के साथ की गई की बातों पर ही आधारित है जिसे न्यूज़ लिंकर्स द्वारा बातचीत में शामिल हुए लोगों की संख्या के आधार पर आंकड़ों में सजोने का प्रयास किया गया है l न्यूज़ लिंकर्स द्वारा संकलित आंकड़ो के आधार पर लोकप्रियता के आधार पर जो अंक प्राप्त हुए है उनमें सबसे अधिक अंक 54% आम आदमी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार को मिलें है जबकि कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार व वर्तमान विधायक राजेन्द बेरी को 22%, शिअद-बसपा के सम्भावित उम्मीदवार कमलजीत सिंह भाटिया को 15% व सबसे कम भाजपा के सम्भावित उम्मीदवार मनोरंजन कालिया को 9% अंक मिलते दिखाई दे रहे है l जानें जन की बात के पाठकों को बता दे की यह सर्वेक्षण हाल-फिलहाल में लोगों की राए पर आधारित है और सर्वविदित है की लोगों की राए सदैव वर्तमान राजनीतिक परिवेशों पर आधारित होती है l जिसमें समय-समय पर परिवर्तन आने की सम्भावनाएं हमेशा बनी रहती है lआने वाले दिनों में जालंधर सेन्ट्रल की इस स्टार सीट पर कौन सी राजनीतिक पार्टि और उसका सम्भावित उम्मीदवार लोकप्रियता के किस अंक पर पहुंचता है यह अभी भविष्य के गर्भ में है l बहरहाल न्यूज़ लिंकर्स द्वारा समय-समय पर उम्मीदवारों की लोकप्रियता को लेकर लोगों से हुई बातचीत के आधार पर सर्वेक्षणों का सिलसिला इसी कालम जानें जन की बात में जारी रहेगा l बने रहें हमारे इस कालम के साथ l