जालंधर (हितेश सूरी) : आज कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की जालंधर फेरी के दौरान युवा कांग्रेसियों में भारी उत्साह दिखाई दिया l मीडीया को संबोधित करते हुए श्री सिद्धू ने कहा की कांग्रेस के युवा कांग्रेसी पार्टी की रीढ़ की हड्डी है l उन्होंने कहा की कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेसियों को विशेष महत्व देगी l इस अवसर पर श्री सिद्धू का स्वागत करने वालो में युवा इंका सचिव (छावनी) सहज छाबड़ा, जिला युवा कांग्रेस प्रधान अंगद दत्ता, जिला युवा इंका (ग्रामीण) प्रधान हनी जोशी, विधायक परगट सिंह, राजेन्द्र बेरी, बावा हैनरी, सुशील रिंकू, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, संजू अरोड़ा (सचिव राज्य कांग्रेस) पूर्व जिला युवा इंका प्रधान अश्वन भल्ला आदि नेता भारी गिनती में समर्थकों सहित उपस्थित थे l न्यूज़ लिंकर्स को एक विशेष बातचीत में युवा इंका नेता सहज छाबड़ा ने कहा की श्री सिद्धू के प्रधान बनने से युवाओं में बहुत जोश है l उन्होंने कहा की युवा इंका अपने स्टेट प्रधान श्री सिद्धू व जिला प्रधान श्री दत्ता के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार के गठन हेतु दिन रात एक कर देगी l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024