जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह व प्रधान भगवंत मान ने आज अपनी राज्य कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए पार्टी में विशिष्ट सेवाएं दे रहे जालंधर से डा. संजीव शर्मा व डा. शिव दयाल माली को राज्य के पार्टी प्रवक्ता के रुप में नियुक्त किया है l बता दे की डाक्टर संजीव शर्मा जालंधर सेन्ट्रल की विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार भी है व इसके अतिरिक्त श्री शर्मा पार्टी के डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष पद पर भी है l राज्य प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद आज न्यूज़ लिंकर्स से एक विशेष बातचीत में डा. संजीव शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, स्टेट प्रभारी जरनैल सिंह व स्टेट प्रधान भगवंत मान का आभार व्यक्त किया l श्री शर्मा ने कहा की पंजाब में कांग्रेस, अकाली व भाजपा आदि सभी राजनीतिक दल आप की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए है l उन्होंने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाबियों को मुफ्त व 24 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई की पहली गारंटी से ही विपक्षी दल बौखला गए है l उन्होंने साफ किया की आम आदमी पार्टी पहले दिन से कृषि कानूनों के विरुद्ध किसान अंदोलन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है l श्री शर्मा ने अपनी संक्षिप्त बातचीत में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस सरकार द्वारा 3 निजी थर्मल प्लांटो से चुनाव में लिए फंडों का खमियाजा आज पंजाब का हर परिवार महंगे दामों पर बिजली खरीद कर भुगत रहा है l श्री शर्मा ने स्पष्ट किया की आप की सरकार बनते ही इन समझौतों को रद्द किया जाएगा l उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी आज पंजाब में बूथ स्तर पर मज़बूत हुई है, जिसका सारा श्रेय पार्टी के हर कार्यकर्ता को जाता है l उन्होंने दोहराया की आम आदमी पार्टी देश में अपनी विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देश भर में एक ईमानदार नेता के रुप में पहचाना जाता है l
कार्यकारिणी विस्तार में जगतार सिंह संघेड़ा राज्य अध्यक्ष बुद्धिजीवी विंग को भी राज्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है जबकि जालंधर के युवा विंग के प्रधान रमणीक सिंह ‘लक्की’ रंधावा को राज्य कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव के पद से नवाजा गया है l जिला इंचार्ज ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी और राजविंदर कौर प्रधान महिला विंग पंजाब ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है l