जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि) व चड्ढा बिरादरी पंजीकृत की सयुंक्त बैठक सुधार सभा के कार्यालय चड्ढा इलैक्ट्रिकल्स सर्कुलर रोड , डोगरा अस्पताल के पास हुई। बैठक की अध्यक्षता आज्ञापाल चड्ढा के नेतृत्व में की गयी। बैठक का संचालन पंकज चड्ढा , लवली ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से बाबा जी के धर्म ध्वज की रस्म 25 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे श्री सिद्ध बाबा सोढल मन्दिर में करने का निर्णय लिया गया l झंडे की रस्म पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी द्वारा अदा की जाएगी l कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा जी की पूजा-अर्चना व संकीर्तन से किया जाएगा l बैठक में निर्णय लिया गया की श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि) व चड्ढा बिरादरी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में सुधार सभा के वकील पी पी सिंह जी की देख रेख में सभा का वार्षिक चुनाव किया जायेगा। हर वर्ष की तरह ही चयनीत प्रधान पद ही शेष पदाधिकारियों को मनोनित करेगा। श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि) व चड्ढा बिरादरी की तरफ से इस शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में शीतल जल व पेय पदार्थों का प्रबंध तथा बाबा जी का प्रसाद लंगर भी लगाया जायेगा। इस अवसर पर आने वाले महानुभावो को बाबा जी का आशीर्वाद सरोपे देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में सभा के महासचिव विजय महेन्द्रू ,अमृत खोसला, यश पहलवान, उप-चेयरमैन संजू अरोड़ा , मुकेश सेठी , वरिष्ठ उप-प्रधान प्रवीण कोहली , सतीश गुप्ता , कैशियर केवल कृष्ण, लवली सोहल, अतुल चड्ढा, चरणजीत चन्नी, मल्होत्रा, आरुष चड्ढा, आदि उपस्थित थे l बैठक में प्रिंस चड्ढा ने बताया कि ध्वज-रोहण का समागम ढोल – नगाड़ों के साथ सम्पन्न किया जायेगा। इसका प्रबंध कर लिया गया है। बता दे कि मेले के प्रबंध करने से पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि) व चड्ढा बिरादरी ध्वजा रोहण करते है। श्री चड्ढा बिरादरी ने बताया कि बाबा जी का मेला 19 सितम्बर को अनंत चौदस के दिन होगा l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025