
जालंधर (हितेश सूरी) : अपने वाहन से जालंधर से चंडीगढ़ या राजपुरा जा रहे कार चालकों के लिए बड़ी खबर है l अब अपनी लेन में गाड़ी न चलाने वालो व ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालो के आनलाईन चालान कट कर सीधा उनके घर पहुंच रहे है l क्योंकि राजपुरा और चंडीगढ़ दोनों शहरों में सड़क पर येलो लाइन के साथ-साथ हाईटेक कैमरे लगे हैं, जिससे ट्रैफिक पुलिस को पता चल जाता है कि कौन-सा व्हीकल अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में गया और वह ओवर स्पीड था। जालंधर वालों को इसकी जानकारी न होने के कारण अब ऑनलाइन चालान उनके घर पहुंचने लगे हैं। चंडीगढ़ और राजपुरा में येलो लाइन का नियम लागू हुआ है, जिसमें सिर्फ हैवी और कॉमर्शियल व्हीकल के अलावा ऑटो या बसें ही चलेंगी। प्राइवेट वाहन का उस लेन में घुसने पर चालान कटना लाजिमी है। जालंधर के चालकों को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अवेयरनेस ड्राइव चला रही है। इसमें इंटरसेप्टर कैमरे की मदद से तेज स्पीड वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं।