BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

कोविशील्ड की 17 हजार डोज पहुंची जालंधर
सिविल अस्पताल में आज खुला रहेगा वैक्सीनेशन सेंटर
मोबाइल टीमें 36 जगहों पर लगाएंगी वैक्सीन

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में मंगलवार शाम कोविशील्ड वैक्सीन की 17 हजार डोज पहुंच गई हैं। जिसके चलते आज सिविल अस्पताल सहित सेहत विभाग के अन्य वैक्सीनेशन सेंटर खुला रहेगा। प्रशासन की मोबाइल टीमें भी 36 जगहों पर कोविशील्ड का टीका लगाएंगे। जिले में अभी तक 9.31 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है। हालांकि अभी कोवैक्सीन का स्टॉक नहीं आया है। इस वजह से अभी लोगों को कोविशील्ड ही लगेगी।

प्रशासन की मोबाइल टीमें यहां लगाएंगी वैक्सीन :-

  • शिव बाड़ी मंदिर मखदूमपुरा
  • निरंकारी भवन, डॉक्टर अंबेडकर नगर नजदीक रेलवे क्रॉसिंग लद्देवाली
  • गुरुद्वारा सिंह सभा, प्रीत नगर लाडोवाली रोड नजदीक BSF चौक
  • सोशल वेलफेयर व विकास सोसायटी न्यू हरदयाल नगर वार्ड नंबर 6
  • बल्ली माही स्वर्ण पार्क नजदीक सलेमपुर मुसलमाना रविदास धर्मशाला
  • भगत सिंह कॉलोनी, सनातन धर्म मंदिर
  • जालंधर नॉर्थ जोन प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन,
  • बैंक कॉलोनी सलेमपुर मुसलमाना रोड बैकसाइड वेरका मिल्क प्लांट
  • श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, *लक्की ऑयल कैरियर
  • NIRC SCF-53 अर्बन एस्टेट फेस वन
  • गुरुद्वारा सिंह सभा, मॉडल टाउन
  • फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन
  • ब्रैंडरथ रोड, ऑपोजिट नाज सिनेमा
  • एसडी कॉलेज,
  • रेलवे रोड
  • स्माइल वेलफेयर सोसायटी हरनामदास पुरा
  • श्री गुरु सिंह सभा बस्ती दानिशमंदा बड़ा बाजार
  • HMV कॉलेज
  • शास्त्री मार्केट
  • देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल, नजदीक रेलवे क्रॉसिंग
  • ​​​​​​​लीडर वाल्व प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया
  • प्रोक्सिमा स्टील फोर्जिंग, B-14 फोकल प्वाइंट
  • ​​​​​​​स्त्री सत्संग भवन विक्रमपुरा
  • ​​​​​​​घई नगर, न्यू मॉडल हाउस
  • सेठी क्लीनिक, आबादपुरा
  • ​​​​​​​मधुबन कॉलोनी डिस्पेंसरी
  • APJ कॉलेज
  • छोटा बाजार सेखां मार्केट
  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, पठानकोट बाईपास
  • ​​​​​​​राधा स्वामी सत्संग ब्यास, मकसूदां
  • ​​​​​​​राधा स्वामी सत्संग ब्यास, भैया मंडी चौक
  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, जेल चौक
  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, जालंधर कैंट
  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, चौका
  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, सफीपुर
  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर फोलड़ीवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!