BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

अर्जुन नगर निवासी , सैंट्रल टाउन के मोबाइल व्यापारी से लूट करने वाला निकला थानेदार का बेटा, मिला PAP के कांस्टेबल का फर्जी कार्ड
स्टेडियम के बाहर से पहले की थी कार चोरी

जालंधर (हितेश सूरी) : गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के बाहर से पूर्व ओलंपियन और अर्जुन अवॉर्डी रजिंदर सिंह की स्विफ्ट कार चोरी करने वाला थानेदार का 23 साल का बेटा हरविंदर सिंह लुटेरा निकला है। हरविंदर अपने साथी अमन के साथ मिलकर सैंट्रल टाउन के मोबाइल व्यापारी अमनदीप सिंह अमन की हत्या की कोशिश करते हुए 10 हजार रुपए लूट कर ले गया था। हालांकि अमन के पिट्ठू बैग में डेढ़ लाख रुपए और थे, मगर वह बच गए, क्योंकि अमन ने जख्मी हालत में अपना लाइसेंसी रिवाॅल्वर निकाल लिया था। थाना नई बारादरी में थानेदार के बेटे हरविंदर सिंह और फरार अमन के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 394, 467, 511, 323 व 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। वही थाना डिवीज़न नंबर 6 की उप चौकी बस अड्डा की पुलिस ने चोरी के केस में थानेदार के बेटे हरविंदर को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर के रहने वाले 30 साल के अमनदीप सिंह अमन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सैंट्रल टाउन में अमन मोबाइल शॉप चलाता है। वीरवार रात करीब 9:30 बजे शॉप बंद करके बुलेट बाइक पर घर जा रहा था कि एसडी कॉलेज रोड पर पीछे से आई सफेद कार ने उसे टक्कर मार दी। कार में से एक युवक निकला, जिसने पिट्ठू बैग टांगा हुआ था। आते ही दातर निकाल कर कहा- जो कुछ तुम्हारे पास है, वह निकाल दो। उसने पेंट की जेब से दस हजार रुपए निकाल लिए। लुटेरे ने उसका पिट्‌ठू बैग छीनने की कोशिश की, जिसमें डेढ़ लाख रुपए और थे। जख्मी हालत में अमन ने अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लिया। रिवॉल्वर देखकर लुटेरा भाग खड़ा हुआ। जल्दबाजी में उसका पिट्ठू बैग सड़क पर गिर गया। इसके बाद लुटेरे कार में 40 क्वार्टर की ओर निकल गए। उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। सड़क पर मिले लुटेरे के पिट्ठू बैग से एक ड्राइविंग लाइसेंस और पुलिस का एक शिनाख्ती कार्ड निकला। कार्ड पर हरविंदर सिंह वासी सिल्वर एनक्लेव लिखा हुआ था। पुलिस मानकर चल रही है कि आरोपी ने नया शिनाख्ती कार्ड बनवाया था, ताकि उस पर अपनी फोटो लगा सके। ड्राइविंग लाइसेंस पर हरविंदर सिंह वासी सिल्वर एनक्लेव लिखा था। जांच में यह बात आई कि लूट के समय कार हरविंदर का साथी अमन वासी मान सिंह नगर कार चला रहा था। पुलिस को शक है कि लूट में इस्तेमाल की गई कार भी चोरी है। उधर, थाना नई बारादरी के एसएचओ कमलजीत सिंह ने कहा कि आरोपी को जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!