जालंधर (हितेश सूरी) : भारत विकास परिषद दक्षिण की तरफ से जिला प्रशासन के सहयोग से शिव मंदिर हरबंस नगर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान 70 लोगो ने अपना पहला और दूसरा टीकाकरण करवाया। इस दौरान परिषद के प्रधान दविंदर अरोड़ा ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के साथ साथ सरकार द्वारा जारी अन्य गाइडलाइन का भी पालन करे ताकि आने वाले समय मे सभी लोग स्वास्थ्य रूप से पहले जैसी जीवनशैली व्यतीत कर सके। श्री अरोड़ा ने जिला प्रशासन एवं शिव मंदिर हरबंस नगर की समूह कमेटी का आभार व्यक्त किया और आने वाले दिनों में प्रशाशन से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कैम्पों के आयोजनों की मांग करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण करवा सके। इस मौके पर विशेष रूप से मन्नत अस्पताल से डा. रीना कक्कड़, भाजपा मंडल प्रधान सौरभ सेठ, श्री कष्ट निवारण वाला जी मंदिर से मुख्य सेवादार रमन अरोड़ा , अरोड़ा खत्री महासभा से मनीष बजाज , अतुल अरोड़ा , श्री पंचवटी गौशाला कमेटी से लक्की मल्होत्रा , बाल किशन मैनी , ब्रह्न स्वरूप लुधरा , पंकज मलहोत्रा , जे.के कटारिया , प्रदीप अरोड़ा , अमित अरोड़ा बंटी , अश्वनी भाटिया व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस अवसर पर परिषद की तरफ से प्रधान दविंदर अरोड़ा, सचिव अशोक चड्डा , केशियर के.एल अरोड़ा , रमेश विज , सूरज प्रकाश , चमन लाल सारंगल , अशोक सारंगल , दविंदर बजाज , शिव मंदिर हरबंस नगर से दविंदर पूरी , बावा मरवाहा , अंजू दविंदर अरोड़ा, चन्द्र प्रभा, रजनी पूरी, रोज़ी शर्मा, चंपा, पं वासु शर्मा, तरुण हंस, पं जगन्नाथ व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024