जालंधर (हितेश सूरी) : प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर के प्रांगण में कल श्री बाला जी मित्र मंडल (रजि.) के तत्त्वाधान में शुरु किए गए श्री रामचरित मानस के पाठ आज सम्पन्न हो गए l इस अवसर पर बाबा अवधबिहीरी दास कोठारी, पुजारी राम गोबिंददास व उपस्थित अन्य संत समाज ने प्रभु श्री रामनाम के उच्चारण व भजनों से सारा माहौल राममयी कर दिया l बाबा यमुनादास रामायणी ने सुन्दर शब्दों में प्रभु श्रीराम के नाम का गुणगान किया lइस अवसर पर बाला जी मित्र मंडल के सदस्यों ने बाला जी के भजनों से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध किया l श्री रामायण जी के पाठ का उच्चारण करने वाले विद्वानों में पं चैतन्य जी महाराज, पं जतिन्द्र कुमार शुक्ला, पं ब्रिजभूषण शास्त्री, पं आदेश कुमार मिश्रा आदि मुख्य थे l श्री रामायण पाठ के अवसर पर बाला जी के सेवक प्रिंस चड्ढा, अश्वनी बंसल, मनीष कुमार, मणि मेहरा, राहुल चड्ढा , सूरज कुमार, जतिन्द्र खन्ना, ईशान हांडा, माणिक चड्ढा, खाका, रोमी हांडा, राम कुमार व समस्त संत समाज उपस्थित था l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024