जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में विधानसभा चुनावों के निकट आते-आते आम आदमी पार्टी रफ्तार पकड़ती जा रही है l हर वर्ग में आम आदमी पार्टी का जादू सिर चढ़ कर बोलने लगा है l जालंधर के सबसे संवेदनशील हल्के सेन्ट्रल की बात करे तो इस हल्के से वर्ष 2017 में आप के उम्मीदवार के रुप में कड़ी टक्कर दे चुके डा. संजीव शर्मा इस बार फिर पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार के रुप में सशक्त हो कर उभर रहे है l पार्टी के राज्य डा. विंग के सह अध्यक्ष डा. संजीव शर्मा द्वारा लगातार सेन्ट्रल हल्के से परिवारों को पार्टी में में शामिल करने का अभियान जोरों पर है l युवा वर्ग व महिलाओं में भी डा. संजीव शर्मा एक सौम्य व प्रभावशाली छवि बनाने में सफल दिखाई देने लगे है l हाल ही में डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में एक साधारण पर प्रभावशाली समारोह में 15 महिलाएं आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं। आम आदमी पार्टी, महिला विंग, जालंधर की संयुक्त सचिव गुरप्रीत कौर ने उनका स्वागत किया। शामिल होने वाली महिलाओं में हरप्रीत, सुमन, उषा व गुरमीत कौर आदि का नाम उल्लेखनीय है l समारोह में पार्टी में शामिल होने वालों में इंस्पेक्टर अशोक टांडी और उनके सहयोगी शामिल थे। इस अवसर पर अपने स्वागती सम्बोधन में डा. संजीव शर्मा ने कहा प्रति महीनें 70%लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की लोगों को पहली गारंटी है l उन्होंने कहा इससे हर परिवार लगभग 5000 रुपए की बचत कर पाएगा l डा. शर्मा ने कहा पार्टी जमीन स्तर पर लोगों को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए और भी कई योजनाओं पर काम कर रही है l समारोह में आप की टीम के सुभाष प्रभाकर, राजेश दत्ता, तेजपाल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024