जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान परशुराम सेवा संघ की तरफ से शहीद भगत सिंह पार्क दमोरिया पुल में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें विशेष तौर पर विधायक हैनरी उपस्थित हुए। इस मौके पर विधायक हैनरी ने पौधे लगाने के काम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री हैनरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान परशुराम सेवा संघ के सभी सेवादारों ने जो पौधे लगाने की मुहिम चलाई हुई है , वह सराहनीय है। बता दे कि श्री हैनरी ने अपनी तरफ से हर तरह के सहयोग देने का वादा किया। इस दौरान भगवान परशुराम सेवा संघ के सेवादार सुमित कालिया ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर सुमित कालिया सहित समस्त संघ ने विधायक हैनरी से निवेदन किया कि एक पार्क का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाए और उस पार्क के रख-रखाव और संभाल की सारी ज़िम्मेदारी भगवान परशुराम सेवा संघ की ओर से की जाएगी। इस अवसर पर विशाल कालिया ने आए हुए सभी सेवादारों का हार्दिक स्वागत किया और निष्काम बालाजी सेवा समिति के सेवादार मीना शर्मा और विजय शर्मा ने भी इस शुभ कार्य में अपनी सेवा निभाई और मनी शर्मा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व विधायक हैनरी का धन्यवाद किया। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा , अशवनी बावा , मनजीत लक्की , पं दीन दयाल शास्त्री , हरदीप सिह , राहुल शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024