जालंधर (हितेश सूरी) : केन्द्रीय विधानसभा हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने आज हल्के के वार्ड नम्बर 7 में प्रमुख कांग्रेसी परिवार व कांग्रेस की एक प्रमुख महिला नेत्री को आप में शामिल करके आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अपनी पकड़ और मजबूत की है l बता दे की कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बेअंत सिंह के अत्यंत निकट रहे प्रमुख कांग्रेसी बलदेव सिंह व उनके बेटे यादविन्द्र सिंह सुची पिंड ने आज सपरिवार, डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है l यह परिवार लगभग 30 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ था l 2017 के विधानसभा चुनावों में केन्द्रीय हल्के से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे डा. संजीव शर्मा को इस अवसर पर लगभग 50 परिवारों के 200 से भी अधिक गिनती में जुटे लोगों ने सम्मानित किया व पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर बोलते हुए डा. संजीव ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी सरकारों से अच्छे स्कूलों की मांग करें। अगर हमारे बच्चे शिक्षित हैं और उन्हें उचित रोजगार मिलता है, तो हमें सरकारों के मुफ्त उपहारों की आवश्यकता नहीं है।आप पंजाब सह प्रभारी डाक्टर विंग व पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने कहा की अकाली भाजपा के कार्यकाल में रेत माफियाओं द्वारा की गई 10 हजार करोड़ रुपये की धांधली को कैप्टन सरकार बेनकाब करनें में विफल रही है l उन्होंने आरोप लगाया की कैप्टन और बादल दोस्ताना मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कहा की राज्य की बेहतरी के लिए सत्ता में परिवर्तन का यह उचित समय है l
इस अवसर पर आप का हाथ थामने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस की महिला नेत्री कमला देवी, अर्जुन सिंह, रंजीत कौर, सत्य, राज रानी, कमल राजपूत, निंदर कौर व गीता आदि शामिल है। इस अवसर पर “आप टीम” के ब्लाक प्रधान तेजपाल सिंह, मनजीत सिंह, तरुणपाल सिंह, अश्विनी नाहर, संजय गिल, तरलोक चंद वार्ड अध्यक्ष, परवीन कुमारी महिला प्रधान वार्ड 7, परितोष शर्मा सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर व राजीव भारद्वाज उपस्थित थे ।