जालंधर (मुकुल घई) : अग्रणी समाज सेवी संस्था श्री राम सेवक मंडल द्वारा संचालित हरबंस लाल का काकड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से स्थानीय पुरियां मंदिर अड्डा होशियारपुर में 228 वां मासिक राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया l जिसमें संजीव कुमार चोपड़ा (संत ज्यूलर) मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए l श्री चोपड़ा ने इस अवसर पर मंडल समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंडल के द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है और इसी काम को देखते हुए उनके द्वारा मंडल को अपनी तरफ से राशन में यथा सहयोग दिया गया है l श्री चोपड़ा ने भविष्य में भी मंडल को इसी प्रकार सहयोग देने का आश्वासन दिया l बता दे की मंडल की ओर से 35 जरूरतमंद परिवारों को 1 महीने का राशन दिया गया l इसमें राशन के साथ-साथ सब्जियां भी दी गई l इस अवसर पर उपेंद्र मेहता पवन शर्मा योगेश बंसल राकेश महाजन विनोद शर्मा पियूष अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे मंडल की ओर से मुख्य अतिथि को उनके अनन्य सहयोग के लिए सम्मानित किया गया l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025