जालंधर (हितेश सूरी) : भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष व जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने चुनावी वर्ष को नजदीक आते देख कांग्रेस द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो को लेकर शहर के चारों कांग्रेसी विधायकों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछले साढे 4 साल से जालंधर शहर विकास की राह को तरस रहा था , लेकिन अब चुनाव नजदीक आते देख शहर के चारों विधायकों ने पूरे शहर की टूटी-फूटी एवं ख़राब हुई सड़कों पर लीपापोती का काम शुरू कर दिया और जहां जहां पर भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है , वहां पर ना तो उनके किनारों को संवारा गया है , ना ही रोड गलियों का निर्माण किया जा रहा है और ना ही सड़क बनाने के पूरे पैमानों की और ध्यान दिया जा रहा है। भाजपा नेता राठौर ने कहा कि पिछले साढे 4 साल आराम फरमाने और वोट बटोरने के लालच के चक्कर में जल्दबाजी में इन पर सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है जनता के पैसों की खुलेआम बर्बादी की जा रही है जो कि जनता की आंखों में धूल झोंकना है क्योंकि पिछले साढे 4 साल से जालंधर शहर की जनता इन बद से बदतर हो चुकी सड़कों पर सफर करती आ रही है अब जनता इनके चुनावी झांसे में आने वाली नहीं अब जनता को समझ लग चुकी है कि चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी जहां विकास के अपने खोखले दावों को पेश कर रही है वही जालंधर की जनता अब समझदार हो चुकी है। अब कांग्रेस पार्टी को अपनी हार का विश्वास हो चुका है । पूर्व मेयर राठौर ने कहा कि पिछले दिनों पूरे शहर में पानी की नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया था उसको भी इन्होंने अपनी वोटों के लालच के खातिर बंद करवा दिया गया क्योंकि पूरे शहर की जनता को इस काम से बहुत दिक्कतें पेश आ रही थी और इस काम को लेकर लोगों में बहुत रोष पाया जा रहा था। जालंधर शहर के चारों कांग्रेसी विधायकों ने पीने के पानी की नई पाइप लाइन सुचारू ढंग से डाली जाए इसको सुनिश्चित बनाने की बजाए उस काम को चुनावों तक स्थगित कर दिया ताकि चुनावों में इनको लोगों के गुस्से का सामना ना करना पड़े।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024