
जालंधर (सुमित कालिया) : सांझी सेवा समिति मल्का चौक मोहनी मार्केट की तरफ से समिति के प्रधान रिंकू सहगल की अध्यक्षता में 158वां राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सुमित कालिया ने कहा कि सांझी सेवा समिति कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद परिवारो को राशन देती रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था पर महामाई की अपार कृपा है। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए जितेंद्र कुमार टिंकू ने संस्था को भरपूर सहयोग दिया है। इस मौके पर प्रधान रिंकू सहगल ने कहा हमें खुद नहीं पता कि यह कार्य कैसे चल रहे है , जैसे-जैसे मातारानी करवा रही है वैसे-वैसे यह कार्य चल रहे है। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चांद , पन्नालाल , सतपाल सेतिया , सुशील गुप्ता , सोनू , मोनू , विशाल कालिया , राजू चावला , गौरव, बंटी , मिंटू , नवीन , अमरजीत सिंह भाटिया , हरिंदर बाहरी , सोमा अरोड़ा , सुशील कुमार , सुरेंदर भंडारी , शैरी चड्ढा , विकास खोसला , मोहित अरोड़ा , चंद्रप्रकाश व अन्य गणमान्यों ने भरपूर सहयोग दिया। बता दे कि चेयरमैन सतीश नाहर , उप-प्रधान शेखर धमीजा , सेक्रेटरी मनमोहन गुप्ता , विजय सहगल ने समारोह में शामिल होने वाले सभी गणमान्यों का हार्दिक स्वागत किया।