BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

वार्ड नंबर 66 में टीकाकरण कैंप आयोजित
M.L.A बावा हैनरी व कांग्रेसी नेता बब्बू सिधाना के प्रयासों से नार्थ हल्के में टीकाकरण कैम्प आयोजित

जालंधर (सुनील ढींगरा) : वार्ड नंबर 66 के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र गोपाल नगर स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बब्बू सिधाना के दफ्तर के बाहर आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक बावा हैनरी के दिशा-निर्देशों अनुसार टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। बताते चले कि समूह इलाकानिवासियों , कांग्रेस पार्टी व CHJ के सहयोग से टीकाकारण कैंप का आयोजन किया गया।

बता दे कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक बावा हैनरी ने नार्थ विधानसभा हल्के में कोरोना महामारी के विरुद्ध फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उनके द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध दिन-रात एक करके लोगो के स्वस्थ्य के लिए टीकाकरण कम्पों के आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। नार्थ हल्के में पड़ते सभी वार्डों में वहां की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आम नागरिकों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने में जुटे विधायक हैनरी की सारे विधानसभा हल्के में प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता बब्बू सिधाना ने अपनी तरफ से व इलाका विधायक बावा हैनरी की तरफ से हल्के की सभी समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच इन संस्थाओं ने आगे बढ़कर लोगो की सहायता की है।

कांग्रेस पार्टी व CHJ के सहयोग से संपन्न हुए आज के टीकाकरण कैंप में प्रधान बब्बू सिधाना , मनोज नन्हा , राज कुमार गिल , राजू चड्ढा , भूपिंदर कुमार गोल्डी , साहिल सेठी , बलदेव राज , चरणजीत सिंह काला , सुनील , कोहली , विनय पुरी , नवदीप , संजू , बब्बलू , संजय अरोड़ा , दीप , मैडम लखबीर कौर , सुमित , सुशील कुमार , यशपाल , सतीश ग्रोवर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!