जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी जालंधर सैंट्रल के पूर्व इंचार्ज डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में जालंधर सैन्ट्रल के अलग-अलग क्षेत्रों से परिवारो का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है l इसी अभियान के अन्तर्गत डा. संजीव शर्मा द्वारा दिन-रात मेहनत की जा रही है l और इसी अभियान के अन्तर्गत गत दिवस भी सैंट्रल हल्के से ही 10 परिवारों समेत 40 लोगो को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है। इस दौरान आयोजित समारोह में डा. संजीव शर्मा ने कांग्रेस की कैप्टन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने SC/ST विद्यार्थियों के वजीफों में भी घोटाला करके लाखों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। डा. शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस घोटालें की जांच हेतु राज्य भर में धरना प्रदर्शन कर घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है और पार्टी द्वारा पीड़ित विद्यार्थियों की मदद भी की जाएगी। डा. संजीव शर्मा द्वारा आम आदमी पार्टी की नीतियों व किये जा रहे कार्यो से लोगो को अवगत भी करवाया गया l
डा. शर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी भयानक महामारी में दिल्ली सरकार के पैट्रन पर पंजाब सरकार को काम करने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा लोगो को बिना किसी भेदभाव से बूथ स्तर पर Anti Covid टीका उपलब्ध करवाया जाना चाहिए l इस मौके पर डा. संजीव शर्मा ने वार्ड नंबर 9 के प्रधान गुरविंदर सिंह को बधाई दी है क्योकि उन्होंने लगभग 40 परिवार पार्टी के साथ जोड़े है l
इस अवसर पर राज्य महिला विंग की प्रधान राजविंदर कौर , जिला प्रधान सुरिंदर सिंह सोढ़ी , जिला उप-प्रधान हरचरण सिंह संधू , ब्लॉक प्रधान राजीव आनंद , तेजपाल सिंह , मंजीत सिंह रावत , सुभाष प्रभाकर , राजेश दत्ता , कृष्ण कान्त शर्मा , संजय गिल , अजय गिल व अन्य उपस्थित रहे।