जालंधर (हितेश सूरी/मुकुल घई) : हनुमान जी के परम भक्त बाबा बैरागी रघुनाथ जी के कल ब्रह्मलीन होने के बाद उनकी पवित्र पार्थिव देह के संस्कार अथवा समाधी देने को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को महंत गंगा दास के आश्रम में संतसमाज व गणमान्यों के बीच बैठ कर सुलझा लिया गया है l पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निरिक्षण में अगली सारी रणनीति तैयार करने पर सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है l इसी बीच महंत गंगा दास द्वारा मन्दिर के उत्तराधिकारी संत की मंगलवार तक घोषणा कर दी जाएगीl
बैठक में दाह संस्कार सम्बंधी सारी रुप रेखा तैयार की गई है जिसके अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे बाबा जी की पार्थिव देह को मन्दिर लाया जाएगा व वहां उनके चरण-छोह एक सफेद कपड़े पर लेकर भक्तों के दर्शनों हेतु मन्दिर में स्थापित किए जाएगें l तदापुरांत बाबा जी की पार्थिव देह को नगर परिक्रमा के रुप में 12 बजे किशनपुरा अंतिम स्थान लाया जाएगा जहां नवनियुक्त संत व गद्दीनशीन समूह भक्तो की उपस्थिती में उन्हें मुख्यागिनी भेंट करेगें l महंत गंगा दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में श्री कालिया के अतरिक्त सुशील भट्टी, आशु सिंगला, प्रिंस चड्ढा प्रधान बाला जी मित्र मंडल व संत समाज की तरफ से महंत राज किशोर, महंत बंसी दास व पडिंत आशीष आदि उपस्थित थे। न्यूज़ लिंकर्स से विशेष बातचीत दौरान हिन्दू नेता सुशील भट्टी ने बताया कि मामला विवादित हो रहा था पर श्री कालिया व अन्य गणमान्यों व संत समाज की उपस्थिति में मामला बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में सुलझा लिया गया है l श्री भट्टी ने बताया की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की बाबा जी के अंतिम संस्कार के बाद श्री कालिया जी की देख-रेख में प्राचीन मन्दिर को भव्य रुप दिया जाएगा l उन्होनें बताया की श्री देवी तालाव मन्दिर चैरिटेबल अस्पताल के सामने स्थित बाबा जी की एक अन्य जमीन पर जनता के उपयोग हेतु कम्यूनिटी हाल का भी निर्माण करवाया जाएगा l