जालंधर (हितेश सूरी) : सैंट्रल हल्के के मास्टर तारा सिंह नगर में श्री शिव मंदिर में आज इलाका MLA राजिंदर बेरी व पार्षद उमा बेरी के सहयोग से मंदिर प्रबंधक कमेटी व CHJ के नेतृत्व में टीकाकारण कैंप का आयोजन किया गया। बता दे कि विधायक राजिंदर बेरी व पार्षद उमा बेरी ने सैंट्रल विधानसभा हल्के में कोरोना महामारी के विरुद्ध फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस अवसर पर मौजूद पार्षद उमा बेरी ने न्यूज़ लिंकर्स ने एक विशेष बातचीत दौरान कहा कि कोरोना अभी कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है , लोगो को कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते वर्तमान समय और भी सुचेत रहने की आवशयकता है। उन्होंने कहा कि जहाँ लोगो को सामाजिक दूरी , मास्क की अनिवार्यता बनाये रखनी होगी वही हर परिवार के सदस्य को अपनी वारी के अनुसार टीकाकरण आवशयक रूप में करवाना चाहिए।
पार्षद उमा बेरी ने अपनी तरफ से व इलाका विधायक राजिंदर बेरी की तरफ से हल्के की सभी समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच इन संस्थाओं ने आगे बढ़कर लोगो की सहायता की है। श्री शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए इस टीकाकरण कैंप में मंदिर प्रबंधक , CHJ व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर घुग्गी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक कमेटी व मोहल्ला निवासियों ने पार्षद उमा बेरी का हार्दिक स्वागत किया। टीकाकरण कैंप में सहयोग देने वालों में सर्वश्री अनिल शर्मा , रमन त्रेहन , मोहिंदर चढ्ढा , अंकुश शर्मा , विजय त्रिपाठी , राकेश , राकेश गंगौत्रा , विवेक , किशनलाल मलिक , विजय कुमार , चेतन त्रेहन व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।