![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-10-at-4.04.08-PM.jpeg)
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में आज विभिन्न राजनीतिक पार्टिया व भगत समाज के आमने-सामने होने से भारी हंगामा खड़ा हो गया l मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनीति चमकाने के चक्कर में अकाली नेता कमलजीत सिंह भाटिया ने महाराज भगत कबीर जी के प्रकाश उत्सव के सम्बन्ध में बस्ती नौ में विभिन्न सोसाईटो द्वारा लगाए गए भगत कबीर जी के बोर्ड के आगे अपना राजनीतिक बोर्ड लगा दिया। इस पर भगत समाज भड़क उठा और उन्होंने इस बात का विरोध करते हुए रोष प्रकट कर नारेबाजी की, मामला भड़कता देखते हुए ए.सी.पी वैस्ट पलविंदर सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। भगत समाज का गुस्सा देखते हुए कमलजीत सिंह भाटिया और एच.एस वालिया मौके पर पहुंचे। भगत समाज की और से भाजपा नेता महिंदर भगत भी मौके पर पहुंचे। भाटिया ने अपनी गलती का अहसास करते हुए माफी मांगी और मामले को शांत किया।