चंडीगढ़ (हितेश सूरी) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बागा ने पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (एस.सी) पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के 1549 करोड़ रुपये निजी शिक्षण संस्थानों को जारी न करने को लेकर कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए कहा कि अनुसूचित जाति की हितैषी होने का दम भरने वाली कैप्टन सरकार ने पंजाब के लाखों अनुसूचित जाति के एससी छात्रों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। भाजपा नेता राजेश बागा ने अपने बयान में कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि कैप्टन सरकार ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों से निजी शिक्षण संस्थानों को एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरित नहीं की है, जिसकी करीब 1549 करोड़ की राशि सरकार के पास बकाया है। श्री बागा ने कहा कि गठबंधन सरकार के समय पंजाब में दलित छात्रों की संख्या 4 लाख के करीब थी। कॉलेजों द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के रोल नंबर रोकने की घोषणा कर दी गई है, जिससे अनुसूचित जाति के छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहाकि इसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले तीन वर्षों के दौरान अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति के लिए 2400 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान में से एक रुपया भी जारी करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान सचिव समाज कल्याण द्वारा कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर एससी छात्रवृति योजना के 64 करोड़ रुपये अपने अधिकरियों के साथ मिल कर गबन करने का आरोप लगाया था। लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस भ्रष्ट मंत्री के विरुद्ध कारवाई ना करके उल्टा उसे क्लीनचिट दे दी। ऐसा ही कई अन्य मंत्रियों तथा विधायकों के भ्रष्टता के मामलों में भी कैप्टन द्वारा किया गया। आज निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले दो लाख छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पनपी इस स्थिति को देखते हुए तुरंत निजी शिक्षण संस्थानों का बकाया तत्काल जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना की राशि रोकी है, लेकिन पंजाब के साथ लगते राज्यों हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, यू.पी., राजस्थान, आदि सहित अन्य राज्यों ने इस योजना के लिए राज्य के फंड से राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को उच्च शिक्षा संस्थानों में दलित छात्रों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वीएससी छात्रवृत्ति के लिए तुरंत धनराशि जारी करनी चाहिए। श्री बागा ने आगे कहा कि अगर कैप्टन सरकार ने जल्द यह राशि जारी नहीं की तो भाजपा अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ कैप्टन सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगा।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024