होशियारपुर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिव एंड ड्राइविंग स्किल्स संस्था के नाम पर 2 दिन का ऑनलाइन ड्राइविंग कोर्स करवाने और सर्टीफिकेट जारी करने के नाम पर लोगों से ठगी मारने के आरोप में जालंधर के नवीन व प्रवासी ट्रक ड्राइवर रामकुमार को पुलिस ने पकड़कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। 28 मई को होशियारपुर के DC दफ्तर की तरफ से SSP को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिव एंड ड्राइविंग स्किल्स संस्था, जो लोगों को ड्राइविंग कोर्स करवाती है उसके नाम पर ऑनलाइन ड्राइविंग कोर्स करवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इसकी जांच के बाद थाना सिटी में 2 ठगों रामकुमार और नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत से 2 दिन का रिमांड मिला है। दोनों लोगों को फोन कर उनसे ड्राइविंग कोर्स के नाम पर 220 रुपए ऑनलाइन जमा करवाते थे। 10 दिन में उन्होंने लगभग 20 लोगों से 4500 रुपए की ठगी मारी थी। आरोपियों ने खुलासा किया 10 दिन पहले ही उन्होंने यह ठगी का खेल शुरू किया था और अभी सिर्फ उन्होंने 4500 रुपए ही ठगे थे कि पकड़े गए। आरोपी रामकुमार अभी कुछ महीने पहले ही बिहार से पंजाब आया था। जहां जालंधर में उसकी मुलाकात लाटरी विक्रेता नवीन निवासी संतोखपुरा से हुई, जिसकी बचपन में ही एक बाजू हादसे में कटी हुई थी l
[highlight color=”red”]कोविड के चलते ड्राइविंग ट्रैक बंद होने से लोगों को हुआ शक[/highlight]
कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा पंजीकृत इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमैटिव एंड ड्राइविंग स्किल्स संस्था बंद है। इसलिए जब लोगों को फोन आना शुरू हुए, तो उनको शक हुआ। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया वह पढ़े लिखे नहीं हैं, लेकिन गूगल से काफी कुछ सीखा और वहीं से जो लोग रेडक्रॉस संस्था से जुड़े हैं, उनके नाम और मोबाइल नंबर उठाते और उनको फोन कर ठगी करते थे।