
जालंधर कैंट (हितेश सूरी) : शहर में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र गत दिवस युवा कांग्रेसी नेता व जिला यूथ कांग्रेस (देहाती) के महासचिव रोहित शर्मा ने अपनी टीम सहित बिलगा गांव को सैनेटाइज़ किया। बता दे कि युवा नेता रोहित शर्मा व उनकी टीम अपने पैसों से पूरे इलाके का सुधार करवा रहे है। बता दे कि उनकी टीम द्वारा कोविड मरीज़ों को नि:शुलक भोजन पहुँचाया जा रहा है , इतना ही नहीं सरकार द्वारा मिलने वाली फ़तेह किटों को घर-घर जाकर लोगो को दे रहा है। बताते चले कि इलाकानिवासियों ने युवा नेता रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है जो उनकी टीम द्वारा किये जा रहे है , इसलिए हम रोहित शर्मा व उनकी साड़ी टीम को बधाई देते है और साथ ही उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। जिला यूथ कांग्रेस (देहाती) के महासचिव श्री रोहित शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी दिन प्रति दिन बेकाबू होती जा रही है , इसी के मद्देनज़र समय-समय पर पंजाब यूथ कांग्रेस , पंजाब सरकार व नगर पंचायत बिलगा की सहायता से शहर में नेक कार्य किये जा रहे है। श्री शर्मा ने कहा कि पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों के दिशा-निर्देशों अनुसार हमारी टीम द्वारा इलाकों को सैनेटाइज़ किया जा रहा है , मिशन फ़तेह के तहत मिलने वाली किटें और साथ ही कोरोना मरीज़ों को नि:शुल्क भोजन प्रदान करवाया जा रहा है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि लोगो को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने घरों से बाहर आने से परहेज़ करना चाहिए और अगर बाहर आना है तो मास्क पहनकर व कोरोना नियमों की सख्ती से पालना करने को याकिनी बनाया जाना चाहिए , जिससे आप भी सुरक्षित रहोगे और आपके सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित रहेगा।