जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में SSP Rural नवीन सिंगला IPS के कार्यभार सम्भालने के तुरंत बाद जालंधर के ग्रामीण थानों में पुलिसकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फ्रिज, एयर कूलर व बेड जैसा जरूरी सामान खरीदकर बांटा गया। जिससे ड्यूटी टाइम के बाद पुलिस कर्मचारियों के खाने व आराम की मुश्किल को हल करने की कोशिश की गई है। SSP नवीन सिंगला व SP(हेडक्वार्टर) रवि कुमार ने पुलिस थानों को यह सामान सौंपा। सामान खरीदने पर 26 लाख खर्च किए गए हैं। यह सामान सरकार की ई-मार्केट से खरीदा गया है।
हर थाने को एक फ्रिज, एक वाटर डिस्पेंसर, 2 एयर कूलर, 2 डाइनिंग टेबल, 10 कुर्सियां, क्रॉकरी व डिनर सैट, 10 बैड, 10 गद्दे, 10 प्लास्टिक की कुर्सियां, 2 भट्ठियां, 10 लीटर का प्रेशर कुकर, किचन का सामान व स्टेशनरी दी गई है।
कोरोना महामारी के बीच फ्रंट लाईन पर काम कर रहे पुलिस कर्मियों को अब ड्यूटी के दौरान व ड्यूटी के बाद होगी सुविधा : SSP
SSP नवीन सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच फ्रंट लाईन पर काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम के बाद खाने-पीने व रेस्ट को लेकर दिक्कत आ रही थी। जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सभी थानों में प्राथमिक जरूरतें पूरी करने की कोशिश की गई है ताकि उन्हें ड्यूटी करने में किसी किस्म की मुश्किल न आए।