जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : जालंधर में लॉकडाउन के बावजूद फायरिंग होने का एक मामला सामने आया है जिसमें थाना डिवीजन नंबर 8 के इलाके सोढल मंदिर के पास दो गुटों में गोलियां चली हैं। पता चला है कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है लेकिन कुछ वाहनों पर गोली लगी हैं। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोडल मंदिर के पास स्थित एक पार्क में कुछ नशेड़ी युवक रात को झगड़ रहे थे। मोहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि उसी रंजिश के चलते आज युवकों ने फायरिंग की यह भी पता चला है कि एक फुटवियर व्यापारी की गाड़ी जो वही पास खड़ी थी उसमें गोली लगी है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024