
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर पुलिस ने आज फिर कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जालंधर के ज्योति चौक के पास रॉयल वैष्णो ढाबा पर छापामारी की। बता दे कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार ढाबे व रेस्टॉरेंट में सिटींग पर प्रतिबंध लगाया गया है।लेकिन उक्त ढाबा प्रबंधक लॉकडाउन दौरान ढाबे के अंदर बैठे लोगो को रोटी परोस रहा था। इस समबन्ध में अधिक जानकारी देते हुए मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्योति चौक के निकट आते रॉयल ढाबा में लॉकडाउन दौरान कोविड नियमों के विरुद्ध ढाबे के अंदर बिठाकर ग्राहकों रोटी परोसी जा रही थी , जिस पर गुप्त सूचना मिलने पर थाना डिवीज़न नंबर 4 की पुलिस टीम ने ढाबे पर छापामारी की। इस दौरान ढाबा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई सीनियर पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशों अनुसार की जाएगी।