BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

लॉकडाऊन की उडी खुलेआम धज्जियां , ज्योति चौक में किसानों ने मचाया बवाल ; बेवस प्रशासन

जालंधर (हरीश पलटा) : पंजाब में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के चलते पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में मिनी लॉकडाऊन लगाया गया था। बताते चले कि संयुक्त किसान मोर्चे के प्रमुख नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने 8 मई को पंजाबभर में किसानों की तरफ से सरकार द्वारा लगाए गए मिनी लॉकडाऊन का विरोध करने का ऐलान किया है।इसी के तहत आज जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक , ज्योति चौक में किसान एकता मोर्चा द्वारा जमकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसान नेताओं ने पंजाब के सभी कारोबारियों और दुकानदारों को न्यौता देते हुए कहा कि वह कल रोज की तरह कारोबार पूरा दिन खोल कर रखें और आम जनता अपने काम करने के लिए घरों से बाहर आए। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में गरीब लोगों का रोजगार छीनने में लगी हुई है, जबकि कॉर्पोरेट घरानों को हर तरह की छूट और आर्थिक मदद दी जा रही है। पंजाब सरकार ने यह भी साफ़ कर दिया है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अगर कोई उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!