
जालंधर (सुमित कालिया) : प्राचीन शिव मदिर जैमल नगर के संचालक पंडित संदीप शर्मा (सोनु) की अध्यक्षता मे बाबा बालक नाथ जी की 25वी चौकी कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए करवाई गई।
जिसमे स्त्री संतसग की महिलाओ ने कीर्तन किया। बता दे कि बाबा जी का धुना पिछले 8 दिनो से चल रहा था। इस उपलक्ष्य मे त्रिलोचन नाथ , प्रमोद मलहोत्रा , सुमित कालिया , हरीश शर्मा , कपिल यादव , राजेनदर यादव , मुनीष शर्मा , नितिश शर्मा , मननु शर्मा , पीयूष ठाकुर , नरेश शर्मा , चरणजीत चननी , राधा , मीनाक्षी , निर्मला रानी व अन्य उपस्थित रहे।