प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर बुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की अहम बैठक
नई दिल्ली (हितेश सूरी) : देशभर में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों से यह भी पता चला है कि यह बैठक डिजीटल माध्यम से शुक्रवार सुबह होगी, जिसमें मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी। इस बैठक में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए आरंभ हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार बातचीत कर चुके हैं। बताते चले कि प्रधानमंत्री शीर्ष सरकारी अधिकारियों, दवा निर्माता कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, थल सेना और वायु सेना प्रमुखों सहित अन्य प्रमुख लोगों से वार्ता कर कोरोना की स्थिति पर चर्चा कर चुके हैं।