मुक्तसर साहिब/बादल (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के घर पर बुधवार को जमकर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ। इस पर सुखबीर बादल, पार्टी की स्टूडेंट विंग एसओआई के प्रधान राबिन बराड़ और कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वीरवार को बताया कि राबिन बराड़ को मंगलवार को एसओआई का प्रधान नियुक्त किया गया था। इसके बाद वह बुधवार को अपने 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ गांव बादल में सुखबीर बादल के निवास स्थान पर पहुंचा था। आरोप है कि उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव में लोगों को इकट्ठा करके कोविड नियमों का उल्लंघन किया है। इनके साथ ही कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के ही आरोप में इनके साथ के कुछ और लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025