पंजाब में Lockdown के दौरान इंडस्ट्री कर्मियों को बड़ी राहत केवल ID card होगा मान्य
इंडस्ट्री को नाइट कफ्र्यू से राहत
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में लाकडाऊन के दौरान इंडस्ट्री के लिए राहत भरी खबर है की राज्य की इंडस्ट्री में काम पहले की तरह ही चलता रहेगा। इंडस्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों व स्टाफ सदस्यों को किसी प्रकार की रोक नहीं होगी व न ही किसी पास की जरूरत नहीं होगी। श्रमिक व स्टाफ किस इंडस्ट्री में काम कर रहा है उसके पास उक्त कंपनी का आईकार्ड होना जरूरी है। कार्ड के माध्यम से श्रमिक व स्टाफ काम पर आ-जा सकते है। राज्य सरकार की गाइडलाइन में लिखा हुआ है कि लाकडाउन में इंडस्ट्री में काम होगा। इंडस्ट्री में काम करने वाले श्रमिक व स्टाफ के पास उक्त इंडस्ट्री का आइकार्ड होना जरुरी होगा।
[highlight color=”black”]इंडस्ट्री को नाइट कफ्र्यू से राहत[/highlight]
जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि शाम 5 बजे दुकानें व मॉल बंद करने होंगे। रात नौ बजे तक होम डिलीवरी दी जा सकती है। नाइट कफ्र्यू रोजाना शाम 6 से तड़के 5 बजे तक लगेगा। वीकेंड कफ्र्यू शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार तड़के 5 बजे तक रहेगा। 24 घंटे चलने वाली इंडस्ट्री को नाइट कफ्र्यू से राहत रहेगी। फैक्ट्री में काम करने वाले मुलाजिमों का पहचान पत्र ही कफ्र्यू पास के रूप में मान्य होगा।